लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ। चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह में आरटीओ प्रवर्तन की टीम वाहनों की गति पर लगाम लगाने की जांच नहीं कर पा रही है। कारण है कि जांच करने वाली इंटरसेप्टर मशीन की सेटिंग खराब हो गई है। जिसके चलते जांच नहीं हो पा रही। आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने इंटरसेप्टर मशीन से सोमवार को शहीद पथ पर वाहनों की गति की जांच की थी। इस दौरान ओवरस्पीड मामले में 45 वाहनों का चालान भी किया गया। उसके बाद से जांच कार्रवाई ठप हो गई। बताते हैं कि इंटरसेप्टर मशीन की सेटिंग में गड़बड़ी होने के कारण जांच नहीं हो पा रही है। इंटरसेप्टर मशीन भारी-भरकम है। इसे स्कार्पियों की पीछे की दोनों सीटों का हटा कर रखा वहां सेट किया गया है। इसे लेकर जब वाहन पर जाता है तो मशीन हिलती-डुलती है, जिससे उसकी डिवाइस की सेटिंग गड़बड़ा जाती है। पहले दिन भी यह गड़बड़ाई थी। किसी तरह ...