हापुड़, फरवरी 19 -- ट्रेनों का संचालन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9.57 घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस 6.19 घंटे देरी से पहुंची। डासना के पास मंगलवार को दोपहर को करीब दो घंटे का ब्लाक के कारण भी ट्रेनों को धीमी गति से निकाला गया। इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक ट्रेंने भी अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटों उन्हें प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। मंगलवार को बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 8:25 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है। लेकिन मंगलवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 9 घंटे 57 मिनट की देरी से पहुंची। प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 6.19 घंटे देरी से पहुंची। सहरसा ...