लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा ने प्रथम इंटरसिटी मीट प्रियस्मिता रेट्रो टू मेट्रो का आयोजन लखनऊ के रेगनेंट होटल में आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर और इनरव्हील प्रार्थना से हुई। मुख्य अतिथि डॉ. निरुपमा अशोक व मंडलाध्यक्षा प्रिया नारायण रहीं। कार्यक्रम की कन्वेनर पीडीसी पूनम आगा, को-कन्वेनर कुमकुम गुप्ता और अध्यक्ष दीपाली गुप्ता मौजूद रहीं। इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की अध्यक्ष दीपाली गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। नव दिशा क्लब के सदस्यों ने डिवोशनल नृत्य, योग प्रस्तुति और रेट्रो टू मेट्रो थीम पर डांस प्रस्तुति दी। होस्ट क्लब की एडिटर लता अग्रवाल ने क्लब न्यूज़लेटर प्रेरणादीप का विमोचन मुख्य अतिथि व मंडलाध्यक्षा से कराया। कई चैरिटी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। फैन डेकोरेशन में प्रथम स्थान विनती, द...