गाजीपुर, सितम्बर 21 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार दोपहर वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी (15130 पैसेंजर) ट्रेन के इंजन से अचानक धुआं निकलने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना दोपहर करीब 12:30 बजे औड़िहार स्टेशन पर हुई, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही थी। इसी दौरान हवा में उड़ता हुआ एक कपड़ा इंजन की इलेक्ट्रिक सप्लाई करने वाले पिंटो उपकरण में फंस गया, जिससे तेज धुआं निकलने लगा। हालात बिगड़ते देख लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को सूचना दी। तकनीकी टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद धुएं पर काबू पाया और इंजन की जांच शुरू की। इस दौरान डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब एक बजे टीआरडी विभाग से क्लीयरेंस मिलने के बाद ट्रेन को गोरखपुर की ओर रव...