बलरामपुर, जुलाई 31 -- गैसड़ी, संवाददाता। उद्योग व्यापार मंडल गैसड़ी की ओर से गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर आएडीआरएम को इंटरसिटी व गोमती एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। इसको लेकर व्यापारियों ने रेल मंडल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। रेल मंडल प्रबंधक को सौपे ज्ञापन में मांग की गई है कि नगर पंचायत गैसड़ी जिसके ब्लाक अंतर्गत 115 ग्राम पंचायतों के लोगों को गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव न होने के कारण क्षेत्र वासियो एवं व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मांग पत्र में गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन 15069/15070 एवं गोमतीनगर एक्सप्रेस 15081/15082 का ठहराव कराने, रेलवे स्टेशन पर पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने सहित कई मांग शामिल हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि इन दोनों ट्रेनों का ठहराव गैसड़ी में हो जाए तो व...