उरई, नवम्बर 26 -- उरई। लखनऊ के अमौसी मानक नगर स्टेशन समीप होने वाले अंडरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे ने झांसी कानपुर रेलमार्ग पर 3 दिसंबर को इंटरसिटी एक्सप्रेस, झांसी लखनऊ पैसेंजर को रदद करने के साथ ही कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया है। इससे रोजमर्रा के यात्रियों को परेशानी होगी। उ.म. रेलवे झांसी मंडल ने बताया 11109, 11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी लखनऊ, लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस 3 दिसंबर को नहीं चलेगी। इसी तरह 51813 और 51814 झांसी लखनऊ पैसेंजर व लखनऊ झांसी पैसेंजर 3 दिसंबर को रदद रहेगी। इसके अलावा 12103 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस का रुट बदला गया है। यह गाड़ी दो दिसंबर को उन्नाव माखी होकर जाएगी। वहीं, 15066 पनवेल लखनऊ 2 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर उन्नाव माखी बालमऊ लखनऊ होकर संचालित होगी। वहीं, 12173 लोकमान्य तिलक एक्सप्रे...