गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर। छपरा से बाराबंकी रूट पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम लगाने के क्रम गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशन के लिए ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते 18 और 19 को कुछ ट्रेनें निरस्त तो कुछ डायवर्ट कर चलाई जाएंगी। कुछ ट्रेनों को रीशिड्यूल किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। निरस्तीकरण- भटनी एवं अयोध्या धाम से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू। गोरखपुर एवं लखनऊ से 19 अगस्त को चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस। छपरा से 17 अगस्त को चलने वाली 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस। लखनऊ एवं पाटलिपुत्र से 19 अगस्त को चलने वाली 15034/15033 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस। गोरखपुर एवं बहराइच से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 05131/0...