देवघर, जुलाई 13 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। ऑपरेशन सर्तक अभियान के तहत रविवार को रेलवे सुरक्षा बल ने धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार ले जा रहे हजारों रूपए मूल्य का अवैध विदेशी बीयर व शराब जब्त किया है। आरपीएफ प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन की तलाशी ली गई। जिसके कोच संख्या बी -2 के कॉरिडोर में संदिग्ध दो ट्राली बैग पाया गया। पूछताछ में किसी भी यात्री ने उक्त ट्राली बैग का जिम्मेवारी नहीं लिया। बैग को जब्त कर जांच करने पर 36 बोतल 5000 हाईवार्ड कंपनी का केन बीयर तथा 4 बोतल रॉयल स्टेग विस्की बरामद हुआ। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी कुल कीमत 7 हजार 80 रुपए बताया गया। जब्त शराब देवघर उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट ने रेलवे एक्ट उल्लंघन का मामला दर्ज कर जांच शुर...