मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ की क्यूआरटी ने शुक्रवार को जंक्शन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरकर भाग रहे एक शातिर हो दबोचा है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक स्मार्ट फोन सहित दो मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में शातिर ने बताया कि वह इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक यात्री से मोबाइल चोरी कर भाग रहा था। इसके बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपित औराई थाना क्षेत्र के महेश स्थान निवासी रेहान अहमद को रेल थाना मुजफ्फरपुर के हवाले कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया। बरामद मोबाइल को भी रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने की है। क्यूआरटी में दारोगा सुष्मिता कुमारी, गोकुलेश पाठक, प्रधान आरक्षी सूरज पांडेय, आरक्षी रीतेश कुमार व लालबाबू खान श...