गया, अक्टूबर 12 -- गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह नौ बजे बुजुर्ग महिला यात्री मीना देवी (65) बाल-बाल बच गई। महिला जयनगर-कोडरमा की निवासी हैं और फतेहपुर थाना क्षेत्र के ढिबर गांव पूजा में शामिल होने के लिए जा रही थीं। सूचना के अनुसार, मीना देवी धनबाद-गया-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में कोडरमा से सवार हुई थीं। ट्रेन के पहाड़पुर स्टेशन पहुंचने से पहले वह ट्रेन से उतरने लगीं। इसी दौरान प्लेटफॉर्म से फिसलकर वह ट्रैक में फंस गईं। प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने जोर से आवाज लगाई। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने तुरंत ट्रेन को वैक्यूम कर रोका और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में महिला को मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार स्टेशन पर किया गया। इसके बाद परिजनों को सूचना देकर उन्हें अपने साथ...