किशनगंज, जून 3 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सिलीगुड़ी से बालूरघाट जाने वाली 15464 इंटरसिटी एक्सप्रेस में रेल डब्बों की संख्या काम किए जाने के बाद से दैनिक यात्रियों के साथ आम यात्रियों के लिए यह परेशानी का सबक बन गया है। प्रत्येक रेल डब्बों में यात्री किसी तरह यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। इस संबंध में ठाकुरगंज जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब जनहित संघर्ष मोर्चा,ठाकुरगंज इस समस्या को भी गंभीरता से लेकर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए काम करेगा। इस संबंध में डीआरएम से लेकर रेलवे की उच्च अधिकारियों से बात कर इस समस्या को सुलझाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...