लखनऊ, दिसम्बर 24 -- रेलवे स्टेशन अमेठी पर बुधवार की सुबह लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठने को लेकर युवकों में जमकर मारपीट हुई। जिसके चलते स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। घटना में कई युवक घायल हो गए। वहीं जीआरपी पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे। ट्रेन के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस लिया। बुधवार की सुबह बनारस से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस जब सुबह 8.30 बजे अमेठी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई तो डी-2 डिब्बे में चढ़ने के लिए यात्रियों में धक्का मुक्की होने लगी। डिब्बे के अन्दर बैठने को लेकर युवकों में मारपीट शुरू हो गई। दो पक्षों के युवक इकट्ठा होकर एक दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट से ट्रेन में मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई। महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग सहमे नजर आए। कुछ यात्रियों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन आक्रोशित युवक किसी की सुनने के लि...