मोतिहारी, अगस्त 25 -- मोतिहारी, मोप्र। पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस पर कपरपुरा स्टेशन के समीप शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव में पश्चिमी चम्पारण जिले की एक महिला यात्री जख्मी हो गयी, जिसका इलाज बापूधाम मोतिहारी रेल अस्पताल में किया गया।रेल अस्पताल में इलाज के बाद कमलेश कुमार की पत्नी पुष्पलता देवी ने आरपीएफ को बताया कि वह पश्चिमी चम्पारण जिले के कुमारबाग की रहने वाली है। गाड़ी संख्या 15201 इंटरसिटी एक्सप्रेस में इंजन से सटे दूसरे बोगी में सफर कर रही थी। मुजफ्फरपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर चलाया, जो ट्रेन की खिड़की से होते हुए उसके चेहरे पर आकर लगा उसका ओंठ कट गया। सूचना पर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर व रेल अस्पताल की एएनएम प्रीति झा ने ट्रेन के बापूधाम स्टेशन पर पहुं...