समस्तीपुर, सितम्बर 5 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर 53ए गुमटी के समीप शुक्रवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सकरा निवासी रामचंद्र ठाकुर के पुत्र पप्पू ठाकुर (40) के रूप में की गयी है। सदर अस्पताल में विलाप कर रहे परिजनों ने आरोप लगाया कि ट्रेन में लूटपाट के दौरान यह घटना हुई है। परिजनों का कहना है कि बदमाश पप्पु ठाकुर का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे विरोध करने पर बदमाशों ने चलती ट्रेन से उन्हें धक्का दे दिया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के जेब से प्राप्त कागजात के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना दी गयी। परिजनों के चीख चीत्कार से सदर अस्पताल का माहौल काफी गमगीन था। पर...