गोरखपुर, फरवरी 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे एक श्रद्धालु की गुरुवार सुबह गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मुरादाबाद के युवक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के रहने वाले अंगद मिश्रा (43) पुत्र उपेंद्र मिश्रा महाकुंभ स्नान कर अपने मौसेरे भाई मुकेश के साथ गोरखपुर पहुंचे। यहां दोनों का इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से रिजर्वेशन था। दोनों सुबह 5:45 बजे लखनऊ के लिए रवाना होने वाली प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी (15031) इंटरसिटी एक्सप्रेस में जैसे चढ़े, अंगद मिश्रा का पैर फिसल गया। वह ट्रेन की पटरियों के बीच पहुंच गया और उसके दोनों पैर कट गए। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना द...