नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- 'बिग बॉस 19' की रनरअप फरहाना भट्ट ने अपने रिश्तेदारों की क्रूरता की कहानी बताई। इतना ही नहीं, वह अपने नानू, जिन्हें वह अब्बू कहती हैं, उन्हें याद करके रो भी पड़ीं। उन्होंने कहा, 'मेरी मम्मी प्रेग्नेंट थीं तब उनका तलाक हुआ। तलाक के तीन महीने बाद मैं पैदा हुई। सबने मेरी मां पर दबाज डाला कि इसको इसके बाप को दे दो और तुम दूसरी शादी कर लो, लेकिन मेरी मां ने दूसरी शादी नहीं की। मेरी मां जैसे ही बाहर जाती थी मैं रोने लगती थी और ये लोग मुझे एक रूम में रख देते थे कि ठीक है रो रोकर खुद चुप हो जाएगी।' यह भी पढ़ें- फरहाना भट्ट को मिला नए रिएलिटी शो का ऑफर, ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें हुईं वायरल'मेरे ही रिश्तेदार मेरे बारे में गंदी-गंदी बातें करते थे' फरहाना ने टेलीमसाला को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं सड़क पर चलती थी और ये लोग मुझ...