मुरादाबाद, जनवरी 16 -- जनपद के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस साल का पहला वाक इन इंटरव्यू कराया जिसमें निर्धारित पदों के लगभग बराबर एमबीबीएस डिग्रीधारक अभ्यर्थी पहुंचे, लेकिन, इसके बावजूद एमबीबीएस चिकित्सकों की कई सीटें खाली ही रह जाने के आसार हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों के 25 पदों के लिए एमबीबीएस डिग्रीधारकों का वाक इन इंटरव्यू कराया गया। जिसमें 27 अभ्यर्थी पहुंचे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि कुछ श्रेणियों में आरक्षण के हिसाब से निर्धारित पदों के सापेक्ष अधिक अभ्यर्थी पहुंच गए, जबकि, अन्य श्रेणी में पदों की तुलना में अभ्यर्थियों की संख्या कम रही। मसलन, सामान्य श्रेणी में तीन पद ही आरक्षित हैं, जबकि, 12 अभ्यर्थी पहुंच गए। ईडब्...