नई दिल्ली, मई 17 -- बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। ईशान ने बेहद कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। ईशान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन वो उन स्टार्स में से एक हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। फिर चाहे वो उनकी फैमिली हो या फिर लव लाइफ। इसी बीच अब ईशान खट्टर का एक थ्रोबैक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंटरव्यू के बीच में तब भड़क जाते हैं, जब उनकी गर्लफ्रेंड का नाम लिया जाता है।गर्लफ्रेंड का नाम लेते ही आया ईशान को गुस्सा दरअसल, ईशान खट्टर का वायरल हो रहा वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो मुंबई में किसी कपड़ों के शोरूम से बाहर निकलते हैं, तभी एक रिपोर्टर उनसे सवाल पूछने लगती है। रिपोर्टर ने पहले तो ईशान से फैशन को लेकर सवाल किया,...