उन्नाव, नवम्बर 26 -- सोहरामऊ। मेनौरा गांव के पास लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार वाहन एक युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जनपद सीतापुर के लहरपुर थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय ब्रजेश कुमार पुत्र सियाराम बुधवार सुबह रसूलपुर गांव स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आया था। किसी काम से वह सड़क पार कर रहा था, तभी लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर संदीप शुक्ल ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...