उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। एआरपी की लिखित परीक्षा में सफल 42 शिक्षकों की इंटरव्यू और माइक्रो टीचिंग की प्रक्रिया भी पूरी करा दी गई है। बुधवार को एआरपी बनने की योग्यता रखने वाले शिक्षकों के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। 42 शिक्षकों के सफल होने के बाद जिले में एआरपी की संख्या 85 के सापेक्ष 68 हो जाएगी। 17 पद पर फिर भी खाली रहेंगे। नगर और 16 ब्लॉकों में प्रत्येक में 5 के हिसाब से कुल 85 की तैनाती होना तय है। बेसिक शिक्षा विभाग में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पदों पर कार्यरत शिक्षकों का कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो गया था। वह अपने मूल विद्यालय में एक अप्रैल 2025 से पुन: अपने पद पर कार्य करने लगे हैं। एआरपी की नवीन चयन प्रक्रिया के तहत नगर और जिले के 16 विकास खंडों में पांच-पांच एआरपी की तैनाती होनी है। इसके लिए जनपद के सभी पात्र शिक...