मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- हिन्दुस्तान की खबर का बड़ा असर हुआ है। जिला अस्पताल की क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क की विशेष मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है। इस खराब सड़क पर आवागमन के दौरान लोगों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब इस सड़क की मरम्मत शुरू हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन करने में आसानी होगी। अस्पताल आने वाले मरीजों, तीमारदारों को भी आने-जाने में राहत मिलेगी। जिला अस्पताल परिसर की इंटरलॉकिंग सड़क जगह-जगह उखड़ गई है। ईंटें उखड़ी पड़ी हैं। लोगों को आवगमन में परेशानी हो रही थी। इस समस्या को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया और 12 नवंबर के अंक में प्रकाशित किया। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया। जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस ने इंटरलॉकिंग सड़क की विशेष मरम्मत कराने के निर्देश दिए। गुरुवार को मरम्मत का काम शुरू भी ...