बाराबंकी, मई 5 -- बाराबंकी। दिलोना गांव में साढ़े बारह लाख रुपये की लागत से बने इंटरलाकिंग मार्ग का रविवार को राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद सतीश चंद्र शर्मा ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता जवाहर वर्मा ने किया। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि गांव में रहने वाले परिवारों को गांव से निकल कर पक्की सड़क पर पहुँचना कितना मुश्किल भरा था ये समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोग थे जिनकी सुधि आज तक किसी ने नही ली थी। आज घर गांव की गलियां तक पक्की हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...