सुल्तानपुर, अप्रैल 23 -- कूरेभार, संवाददाता ग्राम पंचायत में इंटर लॉकिंग बिछवा रहे ग्राम प्रधान पर बुधवार की सुबह गांव के ही दबंगों ने हमला बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए हॉकी एवं डंडों से जमकर मारा पीटा। कार्यस्थल पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित प्रधान की तहरीर पर कूरेभार पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को तहरीर देकर कूरेभार थानाक्षेत्र अंतर्गत सैदखानपुर के रूसहा निवासी ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार पुत्र अच्छेलाल ने कहा कि वे बुधवार को पंचायत के किशुनी का पुरवा में इंटर लॉकिंग बिछवा रहे थे। आरोप है कि सुबह 11 बजे गांव के ही गौरीशंकर उपाध्याय पुत्र रामतीरथ व विवेक उपाध्याय पुत्र गुल्लन उपाध्याय अपने दो अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और गाली-गल...