रुडकी, जुलाई 11 -- कुछ माह पहले जिला पंचायत निधि से बेलड़ा में इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़क बनाई गई थी। अच्छी सड़क को उखाड़ दिया गया है। इसके पीछे की वजह अधिकारियों को भी नहीं पता है। आतिश, अमरीश समेत अन्य स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल और जिलाधिकारी से की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जिला पंचायत निधि से हाल ही में बेलड़ा में लाखों रुपये की लागत से एक इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क बनाई गई। सड़क बनाने के बाद बोर्ड भी लगाये गए, लेकिन सड़क बनाने में कितने लाख रुपये की लागत आई कहीं नहीं लिखा गया है। लोगों का आरोप है कि जिस जगह पर यह सड़क बनाई गई वह किसी एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई। जब इसकी शिकायत सीएम पोर्टल समेत अन्य अधिकारियों से की गई तो इंटरलॉकिंग टाइल्स का लेबल ठीक करने का हवाला दिया गया है। शिकायतकर्ता का आ...