रुडकी, सितम्बर 2 -- नगर निगम के वार्ड-32 वर्ल्ड बैंक कालोनी के लोग मंगलवार को नगर निगम पहुंचे। यहां उन्होंने नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने एक ज्ञापन लिया। जिसमें उन्होंने वार्ड में इंटरलॉकिंग टाइल्स से बन रही सड़क का विरोध किया। उन्होंने सड़क को सीसी या फिर तारकोल से बनाए जाने की मांग की। मोहम्मद मुब्शीर एडवोकेट, इरफान, रिजवान व निशांत नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि नगर निगम की ओर से बादशाह होटल चौक से दिनेश शर्मा की दुकान से सुमैर चंद के मकान तक एक सड़क बनाई जानी है। यह सड़क इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनाई जाएगी। लोगों ने इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़क बनाने का विरोध करते हुए कहा कि इस सड़क पर ट्रैफिक अधिक है। इसलिए इस मार्ग पर मजबूत सड़क ही सही है। इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनी सड़क यहां ज्यादा समय नहीं चल पाएगी। इसलिए सड़क को...