मेरठ, नवम्बर 4 -- सरधना। लोकप्रिय रोड स्थित अमन कालोनी में नवनिर्मित सड़क के दोनों तरफ इंटर लॉकिंग टाइल्स न लगने से लोगों में रोष है। आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क बनाकर छोड़ दी। न मिट्टी का भराव किया न ही टाइल्स लगाई। लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाकर फुटपाथ बनवाने की मांग की। हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक के साथ तहसील पहुंचे अमन कालोनी के लोगों ने डीएम को बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा लोकप्रिय रोड पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि सड़क के दोनों ओर फुटपाथ की जगह को ऐसे ही छोड़ा जा रहा है। यहां मि‌ट्टी भराव और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगने की जरूरत है। वरना यहां रोजाना हादसे का खतरा बना रहेगा। आरोप है कि सुनवाई नहीं हो रही है। इसके अलावा बस्ती की ओर मंडी समिति द्वारा दीवार निर्माण कराया जा रहा है ...