मऊ, अगस्त 5 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र के बसियाराम गांव में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा की निधि 250 मीटर सड़क की 13.10 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। अब ग्रामीणों को बारिश के मौसम में लोगों को कीचड़युक्त सड़क से निजात मिल गई है। इस कार्य को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त है। ग्रामीण बीरबहादुर राय, हरिश्चंद्र सिंह, परमहंस सिंह, उदय शंकर सिंह, अमित सिंह, अनिल सिंह, प्रवीण सिंह, राम सिंह, मेवा लाल, अवधेश सिंह, पिंटू सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान शैलेश राय सहित अन्य लोगों ने खुशी जताई है। साथ ही कैबिनेट मंत्री एके शर्मा का आभार प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...