गौरीगंज, नवम्बर 29 -- गौरीगंज। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत अमेठी रोड से सुलतानपुर रोड पर आवागमन के लिए इंटरलाकिंग मार्ग बनवाया गया था। इस मार्ग पर नगरवा वार्ड के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है। लेकिन इंटरलाकिंग मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस मार्ग पर गड्ढे बन गए हैं। जिस पर से गंदा पानी बहता रहता है। वहीं इंटरलाकिंग की ईंटें जगह-जगह से उखड़ गई हैं। लोगों ने नगर पालिका से इंटरलाकिंग की मरम्मत करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...