पलामू, जून 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटरमीडियट कला संकाय में राजनेहा चौबे पलामू टॉपर राजनीति के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है। राजनेहा ने इंटर कला संकाय में 445 अंक (89 प्रतिशत) अंक प्राप्त किया है। वह गिरिवर प्लस-2 हाई स्कूल की छात्रा है। राजनेहा ने कहा कि उसने सक्सेस राइडर कोचिंग की भी सहायता ली है। शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय की देखरेख में वह परीक्षा की तैयारी की थी। वह पलामू जिला में कला संकाय के टॉपर छात्रा बन सकी है। शाहपुर निवासी धीरज चौबे की पुत्री राजनेहा राजनीति में आकर देश को विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहती है। राजनेहा ने कहा कि उसकी परीक्षा सभी विषयों की अच्छी गई थी। उसे पूरा विश्वास था कि वह अच्छे अंकों से पास करेगी। उसके माता-पिता में पढ़ाई में पूरा सपोर्ट करते हैं। राजनेहा ने कहा कि ...