पलामू, जून 6 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में पास जिले के टॉप-3 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पलामू समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पाकर विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे। उपायुक्त ने मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस संकाय के टॉप-3 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें पढ़ाई में और बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि पलामू जिले के मैट्रिक के टॉपर विद्यार्थी राज्य की टॉपर सूची में 6वें स्थान पर रहे हैं। इंटरमीडिएट साइंस का जिला टापर राज्य की टॉपर सूची में 9...