हाथरस, अप्रैल 26 -- अटल टाल बगीची निवासी छात्रा नेपिता की मौत हो जाने के बाद भी दिखाया सहास बागला इंटर कालेज की छात्रा ने 76 फीसद अंक से पास की इंटरमीडिएट की परीक्षा अब आगे की पढ़ाई का खर्चा बूढ़ी मां नहीं कर पा रही वहन,बेटी की कैसे होगी पढ़ाई प्रमोद सिंह, यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा देने से पहले ही बागला इंटर कालेज की छात्रा के सिर से पिता का साया उठ गया। विषम परिस्थिति में पिता को खो देने के बाद भी छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी और परीक्षा दी। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रा ने 76 फीसद अंकों के साथ परीक्षा को पास किया। अब पिता का साया उठ जाने के बाद छात्रा अपनी पढ़ाई करने में असमर्थ है। ऐसे में छात्रा को अब अपनी पढ़ाई नियमित रखने के लिए मददगारों की जरूरत है। अटल टाल बगीची स्थित भगवंत कालोनी में रहने वाली छात्रा कंचन के ...