बक्सर, अगस्त 11 -- युवा के लिए ---- राहत 10 से बढ़ाकर 18 अगस्त तक की गई है तिथि स्पॉट एडमिशन में शर्तें पूर्व की तरह लागू रहेगी बक्सर, हमारे संवाददाता। इंटरमीडिएट के सत्र 2025-27 में स्पॉट नामांकन की तिथि में विस्तार किया गया है। जिन छात्रों का नामांकन छूटा हुआ है। उनके लिए राहत मिला है। पूर्व में यह तिथि 10 अगस्त तक थी। इस बढ़ाकर 18 अगस्त तक कर दिया गया है। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संयुक्त सचिव ने पत्र निर्गत किया है। जिसमें इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों ऑन लाइन फैशलिस्टिशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट के तहत नामांकन हो रहा है। इसके लिए 4 से लेकर 10 अगस्त तक तिथि निर्धारित की गई थी। कई विद्यार्थी इससे वंचित हो रहे थे। इस बात को देखते हुए स्पॉट नामांकन तिथि 10 से बढ़ाकर 18 अगस्त कर दी गई है। इस क्रम में संबंधित शिक्षण संस्थान की ओर स...