मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी, निज संवादाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए सेंटअप परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। समिति की प्लस टू स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सैद्धान्तिक परीक्षां 19 नवम्बर से 26 नवम्बर 2025 तक तथा प्रायोगिक परीक्षां 27 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा में नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि जारी निर्देश के अनुसार, सेंट-अप परीक्षा में वही विद्यार्थी सम्मिलित होंगे जिनकी विद्यालय में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति होगी। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में अनुपस्थित रहेंगे या अनुत्तीर्ण होंगे, उन्हें इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने की अनुमत...