देवघर, जून 1 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा शनिवार को इंटरमीडिएट 2025 विज्ञान और वाणिज्य संकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसके तहत इंटरमीडिएट साईंस में देवघर जिला का स्थान राज्य में 9 वें स्थान पर है। इंटरमीडिएट साईंस में देवघर जिले का रिजल्ट 80.1 प्रतिशत हुआ है। पिछले साल से इस साल रिजल्ट में काफी सुधार हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 2024 में इंटरमीडिएट साईंस का रिजल्ट जिले में 57.91 प्रतिशत हुआ था, जो राज्य में 19 वें स्थान पर था। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट साईंस 2025 में जिले के 3 हजार 679 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 2 हजार 712 छात्र और 967 छात्राएं शामिल हैं। वहीं 1914 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 1027 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी और 6 वि...