कोडरमा, मई 31 -- कोडरमा, वरीय सवांददाता। इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। इस बार टॉप टेन की सूची में कोडरमा जिले की दो छात्राओं ने अपनी जगह बनायी है। इसमें प्लस टू हाईस्कूल मसमोहना, डोमचांच की छात्रा मुस्कान कुमारी को आठवां स्थान मिला है। उसे कुल 469 अंक मिले हैं। उसके पिता कामदेव सिंह छोटे-मोटे व्यवसायी हैं। इसके अलावा इंटर कॉलेज डोमचांच की छात्रा सृष्टि सजल को नौवां स्थान मिला है। उसे कुल 468 अंक मिले हैं। सृष्टि सजल साधारण परिवार से आती हैं। इसके पिता संतोष कुमार वर्णवाल भी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...