रांची, नवम्बर 7 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष नटवा हंसदा एवं सचिव जयंत कुमार मिश्रा के साथ जैक सभागार में वितरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की वार्ता आयोजित की गयी। मोर्चा के मनीष कुमार ने बताया कि वार्ता में सहमति बनी कि इंटरमीडिएट शिक्षक-कर्मचारियों की सेवा शर्त नियमावली बनाने की कार्रवाई 15 दिनों के अंदर शुरू कर दी जाएगी। संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों की सेवा नियमावली बनाने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी दोनों संगठनों से राय लेकर एक माह के अंदर नियमावली बनाने की कार्रवाई शुरू करेगी। मोर्चा के अरविंद सिंह ने बताया कि जैक बोर्ड की बैठक अधिनियम के प्रावधानों के तहत तीन माह में एक बार जरूर होगी। मान्यता समिति एवं पाठ्यक्रम समिति की बैठक नियमित होगी। वार्ता में आश्वासन दिया गया कि 15 दिनों के अंदर सभी ब...