अररिया, दिसम्बर 28 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट पर जारी कर दिया है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड बोर्ड के वेबसाईट पर नौ जनवरी तक अपलोड रहेगा। विद्यार्थी बोर्ड के वेबसाईट ये प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र केवल सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए होगा। जो विद्यार्थी सेंअअप परीक्षा शामिल नहीं हुए है या फिर फेल हो गए हैं वे प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...