लातेहार, जून 17 -- लातेहार, संवाददाता। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला के टॉप 3 छात्र-छात्राओं को समाहरणालय सभागार में डीसी उत्कर्ष गुप्ता एवं एसपी कुमार गौरव ने सम्मानित किया । मौके पर डीसी ने सभी छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह हमेशा याद रखें कि सफलता की कुंजी आपकी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति आपकी प्रतिबद्धता है। अपनी कार्य क्षमता को पहचानें और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप सभी बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों माता-पिता, स्कूल, समाज तथा समस्त जिले को गौरवान्वित किया है। एसपी ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा (कला, व...