कन्नौज, अप्रैल 26 -- कन्नौज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेधावियों का जलवा दिखाई दिया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिर्वा की छात्रा अनुराधा राजपूत ने 94.20 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस विद्यालय की अंजली राजपूत ने 94.40 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा व गरिमा सिंह ने 94 फीसदी अंक हासिल करते हुए जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेधावियों के प्रदर्शन से स्कूल प्रबंधन गदगद दिखाई दिया। डीआईओएस पूरन सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25204 छात्र पंजीकृत रहे। 24570 ने परीक्षा दी। यूपी बोर्ड के घोषित हुए परिणाम में 20516 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। 83.5 फीसदी छात्र पास हुए। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड से घोषित हुए परीक्षा परिणामों में तिर्वा कस्बे के सरस्वती विद्या ...