मेरठ, जुलाई 7 -- यूपी बोर्ड वर्ष 2025 इंटरमीडिएट-हाईस्कूल का स्क्रूटनी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से इंटरमीडिएट में 1284 परीक्षार्थियों के अंकों में वृद्धि हुई है और हाईस्कूल में 152 परीक्षार्थियों के अंक में वृद्धि हुई है। इन सभी परीक्षार्थियों का परीक्षाफल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। परिणाम वेबसाइट www.upmsp.edu.in, पर देखा जा सकता है। इस बारे में मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के सचिव ज्योति प्रसाद ने बताया कि इंटरमीडिएट स्क्रूटनी परीक्षाफल में प्राप्तांकों में वृद्धि व योग परिवर्तन में 1284 परीक्षार्थी हैं। ये परीक्षार्थी परिणाम के संबंध में अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करेंगे। इसके अलावा हाईस्कूल में 152 परीक्षार्थी हैं। सभी परीक्षार्थी वेबसाइट पर परीक्षाफल देख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...