बेगुसराय, अगस्त 5 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट में स्पॉट एडमिशन छह अगस्त से शुरू होगा। इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश जारी किया गया है। संबंधित संस्थान के प्रधान स्पॉट नामांकन के आवेदन पत्र के बाद छह अगस्त को स्पॉट नामांकन की चयन सूची प्रकाशित करेंगे। उसकी प्रति विद्यार्थियों की सूचना के लिए सूचना पट्ट पर कम से कम तीन स्थानों पर प्रदर्शित करेंगे। चयन संबंधित सूचना विद्यार्थियों को ईमेल व एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जा सकती है। किन्तु यदि विद्यार्थियों को ईमेल एवं एसएमएस से भेजना संभव न हो तो छह अगस्त को अपने शिक्षण संस्थानों में कम से कम तीन स्थानों पर स्पॉट नामांकन के लिए चयन सूची प्रदर्शित करेंगे। ऐसी संभावना है कि एक विद्यार्थी अपने नामांकन की संभावनाओं को देखते हुए एक से अधिक शिक्षण संस्थानों में स्प...