चम्पावत, मई 13 -- चम्पावत। एबीसी अल्मा मेटर स्कूल का कक्षा 12 का सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमे सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। यहां ममता जोशी पुत्री चंद्रशेखर जोशी 92.6 फीसदी अंकों के साथ पहले, मातंगी मदन पुत्री डॉ. मदन सिंह महर 90.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरे और रितिक थ्वाल रमेश चंद्र थ्वाल 81.8 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। परीक्षा परिणाम के अवसर पर प्रबंधक डॉ. मदन सिंह महर ने हर्ष व्यक्त किया और विद्यार्थियों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने मिष्ठान वितरित कर ख़ुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर नीरज जोशी, मोहित पचौली, शंकर दत्त, दिव्या भंडारी, अमित तिवारी अन्य अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...