हमीरपुर, मई 14 -- हमीरपुर/राठ, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के आज घोषित हुए नतीजों में इंटरमीडिएट में जवाहर नवोदय विद्यालय राठ के छात्र वैभव सेन ने 98 फीसदी अंकों के साथ जनपद टॉप किया है। वैभव के पिता की हेयर कटिंग का सैलून है। नतीजे आते ही कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले छात्र के परिजन झूम उठे। हालांकि वैभव इस वक्त बनारस में आईआईटी की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके अलावा हमीरपुर के सरदार पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर और सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। राठ के हिन्द एंजेल्स पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल और सेठ छोटेलाल एकेडमी के छात्रों ने भी परचम लहराया। मंगलवार को जैसे ही वेबसाइट में रिजल्ट अपलोड हुआ वैसे ही इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करन...