रांची, मई 31 -- पिपरवार, संवाददाता। इंटरमीडिएट जैक बोर्ड की परीक्षा में पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा 10 2 हाई के साइंस के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें प्रियंका कुमारी 69.2% अंक प्राप्त कर साइंस में स्कूल टापर बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं आशुतोष कुमार 65.8% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान और संध्या कुमारी 60% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। बचरा हाई स्कूल के साइंस के विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र पासवान, शिक्षक मनीष कुमार, बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...