हजारीबाग, फरवरी 21 -- हजारीबाग प्रतिनिधि। वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा शुक्रवार को जिले के 40 केंद्रो पर हुई। फिजिक्स विषय की परीक्षा में 8970 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 47 अनुपस्थित रहे। इस बीच मैट्रिक का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने तथा परीक्षा रद्द होने की चर्चा शुक्रवार को भी होती रही। छात्रों ने बताया कि उन्हें तनिक भी विश्वास नहीं था कि प्रश्नपत्र लीक होगा। जिस तत्परता के साथ झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा को रद्द कर दिया, यह चौकाने वाला है। इसका मतलब है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है। ऐसे में मैट्रिक की परीक्षा पर से छात्राओं का भरोसा उठ गया है। छात्राओं ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच ईमानदारी पूर्वक होनी चाहिए। साथ ही इसके लिए जो भी दोषि है, उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...