अमरोहा, मई 14 -- सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में द आर्यंस स्कूल जोया की छात्रा नमिता राजपूत व ब्लू बर्डस इंटरनेशनल स्कूल मंडी धनौरा की छात्रा तनिष्का राजपूत ने संयुक्त रूप से 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। वहीं हाईस्कूल में नागपाल इंटरनेशनल स्कूल गजरौला की छात्रा आरना त्रिपाठी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। हालांकि बोर्ड स्तर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने के चलते इस बावत संबंधित स्कूल प्रबंधनों ने ही अपनी सशक्त दावेदारी जताई। वहीं परीक्षा परिणाम देखते ही मेधावियों संग परिजनों व शिक्षकों के चेहरे भी खिल उठे। मेधावियों को मिठाई खिलाकर कामयाबी की बधाई दी गई। सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में द आर्यंस स्कूल जोया की छात्रा राशि मान ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं हाईस्कूल ...