भभुआ, मार्च 25 -- एसभीपी कॉलेज में पढ़ाई करने के साथ इंजीनियरिंग की कर रहा है तैयारी गणित विषय में अधिक रहती है रुचि, पिता ने दिया है बेहतर करने का संकल्प (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय का छात्र अनुज कुमार 471 अंक लाकर जिले का सेकंड टॉपर बना है। उसकी इच्छा इंजीनियर बनने की है। इसको लेकर वह तैयारी कर रहा है। अनुज ने बताया कि जिले के मोहनियां शहर में हमलोग रहते हैं और वहीं से नियमित पढ़ाई करने के लिए भभुआ आते थे। पिता दिनेश कुमार गुप्ता ड्राइवर और मां संगीता देवी गृहणी हैं। उसने बताया कि परिवार में बहुत अच्छा शिक्षा का माहौल तो नहीं है, लेकिन पिता हर जरूरत को पूरा करके हमें इंजीनियर बनना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने संकल्प दिलाया है। अनुज ने बताया कि जब कभी पैसों की कमी को लेकर म...