बोकारो, फरवरी 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जैक बोर्ड की ओर से शुक्रवार को इंटरमीडिएट की बोर्ड 2025 परीक्षा जिले में कुल 44 परीक्षा केंद्र में आयोजित किया गया। इस परीक्षा को लेकर दोपहर 1 बजे से ही जिले के सभी 22 परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को प्रवेश दिया गया। शुक्रवार की परीक्षा में फिजिक्स विषय की परीक्षा ली गई। इस बार इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में कुल 4 हजार 962 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें इंटरमीडएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर चास प्रखंड में सबसे ज्यादा 17 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि चास व बेरमो अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में निषेधज्ञा लागु रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...