गिरडीह, जुलाई 5 -- गिरिडीह। नई शिक्षा नीति के प्रावधान के तहत अंगीभूत कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने का आदेश आ गया है। इसके अनुपालन में गिरिडीह के अंगीभूत कॉलेज गिरिडीह कॉलेज और श्री आर के महिला कॉलेज में इंटर में नामांकन लेना बंद कर दिया गया है। इसके बाद दोनों कॉलेज में स्व वित्त पोषित इंटर सेक्शन में कार्यरत संविदा आधारित शिक्षक व कर्मचारी पर रोजगार का संकट आ गया है। महिला कॉलेज में इंटर में कार्यरत 9 शिक्षक व 2 कर्मी एवं गिरिडीह कॉलेज में कार्यरत 07 शिक्षक व 05 कर्मचारियों को बेरोजगार होने भारी चिंता सता रही है। महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व कर्मयारियों ने कहा कि जिस तरह छात्र-छात्राओं को शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है। उसी तरह कर्मचारियों को भी किसी इंटरमीडिएट विद्यालय या प्लस टू विद्यालय में समायोजित करने के बारे में सरक...