खगडि़या, नवम्बर 4 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने के लिए पंजीयन कराने का एक और मौका दिया गया है। परीक्षार्थियों को पंजीयन प्रपत्र ऑनलाइन भरने के लिए आगामी आठ नवम्बर तक समय बढ़ाया गया है। बता दे कि शैक्षणिक सत्र 2025-27 में इंटरमीडिएट के छात्र व छात्राओं के लिए पंजीयन प्रपत्र कराया गया जा रहा है। फ्लायर: जिले का पारा लगा है गिरने, सर्द हवा से मौसम में बना है ठंड दिन में धूप निकली थी पर नहीं रहा असर, शाम बाद मौसम रहा खराब जिले में दिन में बीच-बीच में आसमान में आ रहा था बादल खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले का मौसम अब धीरे-धीरे करवट बदलने लगी है। तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। जिससे मौसम के बदले से ठंड का असर होने लगा है। धूप के असर में कमी से शाम बाद सर्द हवा का असर महसूस हो रही है। सोमवार को दिन में धूप ...